2019 Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
भगवान् कृष्ण के जन्मदिन के इस पावन पर्व पर आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
जन्मष्टामी के इस अवसर,
हम यह कामना करते है
श्री कृष्ण की कृपा
आप पर और आपके परिवार
पर हमेशा वनी रहे!
पग पग वो चला आयेगा
खुशिया अपने साथ लायेगा,
आयेगा नटखट नन्दलाल
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जायेगा!
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
गोकुल में जो करे निवास
गोपियों सग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे है हमारे किशन कन्हैया
यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार
माखन खाने की करता सबसे मनुहार
गोपिया सग करता नित – नई लीला अपार
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीवत को
कन्हैया जी ने
पल में हल कर डाला है
शुभ जन्मष्टामी
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बाते है अनमोल,
जन्मष्टामी के इस पवन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल.
होता है प्यार क्या ? दुनिया को जिसने
बताया दिल के रिस्तो को जिसने प्रेम से
सजाया आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को
आओ मिलकर करे उनका गुणगान
जो सबको रह दिखाते है
और सबकी बिगड़ी बनाते है
नन्द के घर आनंद भयो,
हठी गुडा पालकी,
जय कन्हैया लाल की!
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
रास्ते कई है उस पर जाने के
अपनी मजिल को पाने के
पर मजा तो है मेरे श्याम के
रंग में रंग जाने में
इस जन्मष्टामी पर श्री
कृष्ण आपके घर आये और
माखन मिश्री के साथ आपके
सारे दुःख और कष्ट भी
ले गए
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
यमुना के तट पे विराजे है
मोर मुकुट पर कानो में कुण्डल,
कर में मुरलिया साजे है
मिश्री से भी ज्यादा मीठे है कान्हा के बोल,
कोई कैसे लगाये उनका मोल,
हिरे से ज्यादा है हमारे कृष्ण अनमोल,
वसा के मन में बल गोपाल को,
मुख से बोलो “जय श्री कृष्णा” के बोल!
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
सबको नाच नचाये प्यारे कान्हा का गान
दिल को मोहित कर दे मुरली की मीठी तान
राधा सग रास रचाए कृष्णा हर रात
तभी तो रहती हर होठो पर कृष्णा की बात
सबको कृष्ण जन्मष्टमी की हार्दिक सुभकमाएँ
देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हाड़ी ने फिर मिठास बधाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे आपको दुनिया भर की खुसिया सारी..
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों सग जो करे रास,
देवकी यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया !!!
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
तू चाहे तो सब कुछ कर दे विष
को भी अमृत कर दे …..
पूरण कर दे उसकी आशा जो
भी तेरा ध्यान धरे ………
माखन चुराकर खाया जिसने
बंसी बजाकर नचाया जिसने
उसके जन्मदिन की खुसी मनाओ
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने
मुरली मनोहर, ब्रज की धरोहर,
वो नन्दलाल गोपाल हे,
बंसी की धुन पर सब दुःख हरनेबाला
मुरली मनोहर आने बाले हे
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो ,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी ,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी!
आज मोहे दर्शन
से कर दो निहाल
आओ आओ
आओ आओ
यसोधा के लाल
चन्दन की खुशबू को रेशम का
हर, सावन की सुगंध और
बारिश की फुहार, राधा की
उम्मीद को कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको ,
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
कृष्ण तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी भी कोने में नहीं !
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मेने पाया किसी बिछौने में नहीं !
कान्हा न सता अब और न सता
आजा आजा …………….
मेरे पास आ भी जा मेरे लाल आ
भि जा …………………..
जय कन्हैया लाल की …
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी सांसे उखड रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो !
नटखट कान्हा आये द्वार
लेकर अपनी बाँसुरी साथ
मोर मुकुट सर पर सोहे
और आखो में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
तेरी दर्शन से हो जाऊ ओ कान्हा में पल पल निहाल
तेरी मुझ पर असीम इनायत है यशोदा के लाल
एक वो जगह बता दो कन्हाई जहाँ तुम नहीं हो
जिधर भी जाये नजर मेरी तुम तो बस वही हो!
कृष्ण की महिमा , कृष्ण का प्यार ,
कृष्ण से श्रद्धा ,कृष्ण से ससार !
राधा की भक्ति
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनता है जन्मष्टमी का दिन खास
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
बाल रूप है
सब को भाता माखन चोर
वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला
बाल ग्वालो ने शोर मचाया है
झूम ऊठे है सब ख़ुशी में
देखो मुरली बाला आया है
राधा के दिल में कृष्ण,
राधा के सांसो में कृष्ण ,
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,
लोग तो बस यही कहेगे
“राधे कृष्ण राधे कृष्ण”,
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
माखन चोर नन्द किशोर
बंधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्णा हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी
आओ उनके गुण जाए
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाये
रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने
पल में हल कर डाला है
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
उसकी लीला की बात निराली,
जहाँ नाम हो उसका वहाँ
आती बस खुशहाली ,
मधुबन का है वो कन्हैया
और गोपिया है जिसकी दीवानी ,
आपके घर में भी हो शोर
जब माखन खा ले, माखन चोर
जय हो नन्द के लाल की
कृष्णा जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम !
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
अब आ भी जा फिर ये तन्हाई मिले न मिले
तुमसे मिलने की उमंग है, पर डर है जुदाई
ओ कन्हैया बता दे प्यार का मतलब क्या है
तू कहे, जब मतलब है तो प्यार कहाँ है
गाय का माखन, यशोदा का दुलार
ब्रह्माण्ड का सितारे कन्हैया का सिंगर.
सावन की बारिश और भादो के बहार .
नन्द के लाला को हमारा बार बार नमन: !
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
सबको नाच नचाये प्यारे कान्हा का गान
दिल को मोहित कर दे मुरली की मीठी तान
राधा सग रास रचाए कृष्णा हर रात
तभी तो रहती हर होठो पर कृष्णा की बात
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाये
मधुबन में भले ही कान्हा किसी
गोपी से मिले
मन में तो राधा के ही प्रेम
के हे फूल खिले
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
कृष्ण भक्ति की छाँव में
दुःखो को भुलाओ,
सब मिलकर प्रेम भक्ति से
हरी गुण गाओ….
तीज गई, राखी गई,
गई शावन की फुहार
लल्ला तेरे स्वागत में खड़ा,
ये सहारा संसार
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार
वृंदाबन की सुगंध, ब्रज की फुहार,
राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार ,
मुबारक हो आपको ये कृष्ण जन्माष्टमी
का त्यौहार !
मेरा बर्थडे आ रहा है,
अच्छे से मनाना भक्तो
और है मेरे लिए केके
नहीं माखन ही लाना !
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
कोई प्यार करे तो राधा कृष्ण
की तरह करे
जो एक बार मिले तो फिर कभी
बिछड़े ही नहीं .
भगवान को मंदिर से ज्यादा
मनुष्य का “ह्रदय ” पसंद है
क्योकि मंदिर में इंसान
की चलती है जबकि
“ह्रदय ” में भगवान की
सुनो कान्हा
जहाँ से तेरा मन चाहे वहाँ से
मेरी जिंदगी को पढ़ ले….
पन्ना चाहे कोई भी खुले .. हर
पन्ने पर तेरा ही नाम होगा
मेरे कान्हा !
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
मोहक सी मुस्कान सजाए, श्याम रंग मोहे चडता जाये
गीत मधुर यमुना तट पे मुरली कोई मधुर बजाए
ऐसा श्याम रंग मोहे कान्हा हर पल दिल को भाता जाये !
आपके घर में भी हो शोर
जब माखन खा ले, माखन चोर
जय हो नन्द के लाल की
Inspirational Best Motivational Quotes on Life Images
Happy Krishna Janmashtami Wishes Status in Hindi Images HD
it’s time for victory